मोहिंदर मैमोरियल बाईलिंगुअल टर्नकोट डिबेट”-स्वागत अभिनन्दन सोलन

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में “मोहिंदर मैमोरियल बाईलिंगुअल टर्नकोट डिबेट” का 5वाँ संस्करण दिनांक 26 अगस्त को प्रारंभ हो चुका  है | देशभर से सभी प्रतिभागी विद्यालय 25 अगस्त को पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर पहुँचे | विद्यालय की ओर से सम्बंधित लायज़न ऑफिसर्स नें अपनी-अपनी टीम्स का 25 अगस्त को स्वागत किया| पंजीकरण में उनकी सहायता की, प्रतियोगिता से सम्बंधित पत्रक तथा सभी के स्वागत उपहार भेंट किए, सभी की नेगेटिव आर टी पी सी आर रिपोर्ट्स लेकर विद्यालय की चिकित्सक डॉ कल्पना त्यागी को सोंपे तत्पश्चात सभी को उनके निश्चित आवासों में पहुँचाया गया | इसके पश्चात सभी दोपहर बाद ठीक 4 बजे सभागार “द क्लोज़ियम” में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित हुए | सांस्कृतिक संध्या से पहले मेज़बान स्कूल “पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर” के प्रधानाचार्य श्रीमान संजय चौहान ने सभी को संबोधित किया | अपने संबोधन में श्रीमान चौहान ने मंच पर से जानकारी साझा की कि “मोहिंदर मैमोरियल बाईलिंगुअल टर्नकोट डिबेट” विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह की मातास्व० मोहिंदर कौर की स्मृति में आयोजित किया जाता है | प्रधानाचार्य महोदय नें यह भी बताया कि पाइनग्रोव स्कूल ने कई वर्षों पहले द्विभाषीय शिक्षा के महत्त्व को समझ कर ऐसी प्रतिस्पर्धा का आयोजन प्रारंभ किया जबकि वर्तमान में इसकी उपयोगिता एवं अनिवार्यता को देखते हुए सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में भी द्विभाषीय/ बहुभाषीय एवं मातृभाषा पर अधिकाधिक ध्यान देने का निर्णय लिया गया है | उदघाटन  समारोह में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं अध्यापको/अध्यापिकाओं का हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में स्थित इस विद्यालय में स्वागत किया एवं सभी को शुभकामनाएँ दीं | इसके पश्चात सांस्कृतिक संध्या में सबसे पहले विद्यालय के होनहार छात्रों क्रमशः ज्ञानेश्वर पुजारा, हर्षवर्धन सिंह बिल्लारियां एवं आकर्ष जावा ने वायलिन की मधुर धुनों पर अनेक गीत प्रस्तुत करके संध्या का मनमोहक आगाज़ किया | इसके पश्चात पायस्विनी नें “आओ पधारो पिया” गीत गाया एवं तत्पश्चात स्वांश शर्मा नें सेक्सो फ़ोन की धुनों पर “ये शाम मस्तानी” गीत पर सभी को आनंदित किया | इसके पश्चात देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया | कुल मिलाकर यह सांस्कृतिक संध्या बहुत ही शानदार एवं दिनभर के सफ़र की थकान को मिटाने की संजीवनी बूटी थी | सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात सभी विद्यालयों के लिए ड्रा ऑफ़ लॉट्स द्वारा भाषाएँ (अंग्रेज़ी/हिन्दी), पक्ष-विपक्ष एवं विषय चुने गए | तत्पश्चात सभी नें  चाय एवं जलपान किया तथा विद्यालय के अलग-अलग रिसर्च सेंटर में अपने-अपने विषयों की तैयारी में जुट गए | सांस्कृतिक संध्या में अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमान संजय चौहान, हैड एलिमेंटरी डॉक्टर किरण अत्री, हैड ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स विशाल गौरी, हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेन्द्र मेहता, हैड  ऑफ़ पेस्टोरल केयर सुनील वर्मा एवं हैड एडमिनिस्ट्रेटर कमांडर राणा भी उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button