मोदी ने राजकोट में 5860 करोड़ रु की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास

राजकोट, 19 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में करीब 5860 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मोदी ने इस अवसर पर इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया जिसमें भारत में आवास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें योजना, डिजाइन, नीति, विनियम, कार्यान्वयन, अधिक स्थिरता और समावेशिता की शुरुआत शामिल है। सार्वजनिक समारोह के बाद नवीन निर्माण कार्यप्रणालियों पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने सार्वजनिक समारोह के दौरान लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1100 से अधिक आवासों का लोकार्पण किया। इन घरों की चाबियां भी लाभार्थियों को सौंपी जाएंगी। उन्होंने एक जलापूर्ति परियोजना ब्राह्मणी-2 बांध से नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन तक मोरबी-बल्क पाइपलाइन परियोजना को भी समर्पित किया। उनके द्वारा समर्पित की गयी अन्य परियोजनाओं में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, फ्लाईओवर ब्रिज और सड़क क्षेत्र से संबंधित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के राजकोट-गोंडल-जेतपुर खंड के मौजूदा फोर लेन को छह लेन बनाने की आधारशिला रखी। उन्होंने मोरबी, राजकोट, बोटाद, जामनगर और कच्छ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 2950 करोड़ रुपये के जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट की आधारशिला भी रखी। जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी उनमें गढ़का में अमूल-फेड डेयरी प्लांट, राजकोट में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, दो जलापूर्ति परियोजनाएं और सड़कों एवं रेलवे क्षेत्र की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button