मोदी ने नवीन पटनायक को जन्मदिन की दी बधाई
नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट किया, “ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की बधाई। वह लोगों की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।” नवीन पटनायक का जन्म 16 अक्टूबर 1946 को ओडिशा के कटक जिले में हुआ था। वह बीजू जनता दल के संस्थापक मुखिया हैं और वे लेखक भी हैं।