मोतिया प्लाजा बददी में मिली बददी के लोगों को नई सौगात बददी में नए सिनेमा के आगाज से मनोरंजन की कमी हुई पूरी

बददी, 22 जुलाई।
सचिन बैंसल

बददी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगों को अब फिल्मों का आनंद उठाने के लिए अब चंडीगढ पंचकूला नहीं जाना पडेगा। बददी के मोतिया प्लाजा शॉपिंग कांपलेक्स में स्थापित मौरिस स्कवेयर का शुभारंभ शुक्रवार को कंपनी के निदेशक दीपेंद्र सिंगला व अशोक गर्ग ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया। यह बददी के लोगों के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में एक बहुत बडी सौगात है जो कि उनके फिल्मी दुनिया से जुडने के सपने को साकार करेगी। इस शॉपिंग माल में एक साथ दो स्क्रीन चलेंगी जिसके बाक्स आफिस पर हिंदी अंग्रेजी व पंजाबी फिल्मों का लगातार समावेश रहेगा। अभी तक हिमाचल के सबसे बडे इंडस्ट्रियल एरिया में सिनेमा की यह सुविधा नहीं था और लोगों को जाम में फंसकर चंडीगढ़ जाना पडता था। हालांकि इससे पहले बददी में साई रोड पर एक निजी माल में चार बडे पर्दे स्थापित थे लेकिन उनको कोविड के दौरान बंद करना पडा था। अब लोग मोतिया प्लाजा बददी में स्थापित मोरिस माल में नई नई फिल्मों का आंनद परिवार सहित उठा सकेंगे और टिकट भी 200 और 300 रुपये का रखा गया है। पहले दिन ग्रांड ओपनिंग में शमशेरा फिल्म रिलीज हुई जिसमें हीरो के रुप में रणवीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है और खलनायक संजय दत्त व तथा हीराईन वाणी कपूर थी। दीपेंद्र सिंगला ने बताया कि इस सिनेमाघर में दो ऑडी स्थापित की गई हैं। जिसमें रोजाना अलग-अलग फिल्में चलेंगी उन्होंने बताया इस सिनेमाघर में रोजाना पहला शो सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और वही इस सिनेमाघर का अंतिम शो रात्रि 10:45 पर रहेगा। अशोक गर्ग ने बताया कि यहां पर मैक्स कंपनी का वस्त्रों का ब्रांडेड माल भी चंद दिनों में खुलेगा और लोगों की कपडों संबधी तमाम जरुरतें एक ही छत के नीचे पूर्ण हो जाएंगी। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद गर्ग, कविंद्र सिंगला, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, राजेंद्र चौधरी प्रेस कलब प्रधान, राज कश्यप, रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री व डीके सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दीपेंद्र सिंगला ने बताया कि अगले हफत से यहां पर सुपर मार्केट भी खुल जाएगी और जिसमें ग्रोसरी, इलैक्ट्रानिक्स आईटम और ब्रांडेड शूज भी मिला करेंगे। इसके अलावा जो भी यहां पर थियेटर स्क्रीन खुलीं है वो लक्जरी स्तर की है और मैट्रो सिटी मुंबई की तर्ज पर इसमें सीटों का प्रबंध है और साऊंड कवालिटी भी उच्च स्तर की है।
कैपशन-बददी में नवनिर्मित शॉपिंग कंापलेक्स मोरिस स्कवेयर में स्थापित सिनेमा में पहले दिन फिल्म का लुत्फ उठाते दर्शकगण व साथ में उपस्थित कंपनी के निदेशकगण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button