मूसलाधार बारिश से धर्मपुर (कांगड़ा) की सड़कों की हालत खस्ता
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने धर्मपुर की सड़कों की हालत खस्ता कर दी है ।अभी तक भी सड़कों पर जगह जगह भूस्खलन के कारण धर्मपुर की अनेक सड़कें पटड़ी पर नहीं लौट रही हैं हालांकि कि लोक निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर सड़क मार्ग को खोलने में डटा है । इधर सड़क मार्ग के बंद होने पर यातायात ठप्प पड़ा है । आलम यह है कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है वहीं पर सरकारी व गैरसरकारी लोगों को भी कार्यालय पहुंचने में काफी कठिनाई पेश आ रही है । जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी उक्त समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है । बता दें कि धर्मपुर उपमंडल का मुख्यालय है और सभी कार्य अलग अलग विभागों में जाकर निपटाने होते हैं ।
क्या कहते हैं अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग धर्मपुर नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इधर धर्मपुर स्योह संधोल का सड़क मार्ग जगह जगह से टूटा है जिस के लिए सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी है और आज बैरी तक जीप एबल रोड़ बहाल कर दिया है तथा सिद्धपुर तक बस योग्य बन गया है । वहीं पर उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर रोड़ की बहाली के दो जेसीबी लगाई है । वहीं पर एन एच मंडी सड़क मार्ग भी बाधित वहां भी सड़क मार्ग को शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा ।
जबकि धर्मपुर से संधोल सड़क मार्ग पर झंग्गी तक ही बस जाती है आगे संधोल तक का सड़क मार्ग भी बस योग्य बहाल नहीं हो पाया है ।एस डीओ मढ़ी योगेश ने बताया की शीघ्र ही सड़क मार्ग बहाल कर दिया जाएगा ।