मूक-बधिर पोती को बनाया हवस का शिकार
हमीरपुर
देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर रिश्ते तार-तार हुए हैं। मामला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल का है। यहां कलयुगी दादा ने अपनी सगी पोती को हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग मूक-बधिर है। मिली जानकारी के मुताबिक मूक-बाधिर बच्ची भोरंज उपमंडल की है, लेकिन पढ़ाई मंडी के एक निजी स्कूल से कर रही है। छात्रा स्कूल में छुट्टियां होने पर घर आई थी। इस दौरान आरोपी दादा द्वारा बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया गया।17 अगस्त को जब छुट्टियां खत्म होने पर बच्ची वापिस स्कूल गई तो उसने अपने अध्यापक को इस बारे में जानकारी दी।स्कूल की प्रिंसिपल ने पुलिस थाना सुंदरनगर में इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी भोरंज एसएस धीमान ने बताया कि नाबालिग लड़की विशेष स्कूल में पढ़ती है। बच्ची ने बताया कि वह छुट्टियों में घर आई थी और घर में उसके दादा ने उसके साथ दुष्कर्मकिया है। दुष्कर्म के आरोपी दादा को भोरंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।