मुख्यामंत्री जयराम ने शाहपुर दौरा बीच में छोड़कर ककरोटीघट्टा प्रभावितों से मिलने पहुंचे

कांगड़ा जिले के शाहपुर दौरे को बीच में छोड़कर सीएम जयराम ठाकुर सोमवार दोपहर चंबा जिले के ककरोटी पहुंचे। उन्होंने भारी बारिश के बीच ककरोटीघट्टा में विस्थापित 37 परिवारों का हाल जाना । इस दौरान टेंटों में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री जयराम व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल को अपनी समस्या बताई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई प्रभावित भावुक भी हो गए। सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र की टीम हिमाचल में इस मानसून में हुए नुकसान का जायजा लेने आई है। कहा कि आज सुबह ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि अभी भी बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। गौरतलब है कि सिहुंता क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ककरोटीघट्टा में भारी बारिश के बाद हालात अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाए हैं। यहां दोपहर के समय 25 परिवार ककरोटीघट्टा स्थित मैदान में एकत्रित हो जाते हैं। रात के समय महज पांच परिवारों को छोड़कर 20 परिवार विद्यालय, पंचायत भवन और अपने रिश्तेदारों के घरों में रात गुजारने के लिए चले जाते हैं। यह सिलसिला बीते 12 दिनों से यूं ही चला हुआ है। गांव पर तरटी खोपरु नामक स्थान पर स्थित पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं बारिश के दौरान ग्रामीणों के घरों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में अब अपनी जान बचाने के लिए ये लोग प्रशासन और पंचायत प्रबंधन की ओर से दिए गए शरणस्थलों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रभावितों की सहूलियत के लिए प्रशासन और विधायक की ओर से ग्रामीणों के लिए टेंट और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। प्रभावित प्रशासन से सुरक्षित जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button