मुख्यमंत्री शगुन योजना की सहायता से सम्भव हुआ बेटी का विवाह पांवटा साहिब में 204 बेटियों को 63 लाख से अधिक राशि शगुन के रूप में मिली
राजगढ़ 12 , जुलाई। हिमाचल प्रदेश में मुख्मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा दूरदर्शी सोच के साथ जनहित में आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी एवम् विकासात्मक योजनाएँ चलाई गई है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन से हर ओर विकास तथा खुशहाली की धारा बह रही है, साथ ही इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के आमजन तक किसी ना किसी रूप में पहुंच रहा है, जरूरतमंद लोगो को योजनाओं का आर्थिक लाभ पारदर्शिता के साथ सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में प्राप्त हो रहा है।
इसी दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री शगुन योजना चलाई गई है। इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा 31000 रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे बहुत से जरूरतमंद परिवारों की बेटियां इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं।
ऐसे ही मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थी रणदीप कौर के पिता महेंद्र पाल, जोकि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के रहने वाले हैं तथा बी.पी.एल. परिवार से संबंध रखते हैं, ने बताया कि वह पांवटा साहिब में लकड़ी की दुकान पर कार्य करते हैं, जिसकी आय से वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में छ: सदस्य है, जिसमें उनकी बड़ी बेटी की उम्र विवाह योग्य होने पर उसके विवाह की चिंता उन्हें सताने लगी, परंतु आय सीमित होने के कारण बेटी के विवाह योग्य पर्याप्त धनराशि जुटा पाना उनके लिए असंभव हो रहा था, जिस कारण उन्हें अपनी बेटी के विवाह के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने ने बताया कि वह अपनी पुत्री के विवाह हेतु धन का प्रबन्ध कर रहे थे, इसी दौरान वह ग्राम पंचायत प्रधान के संपर्क में आए, जिन्होंने महेंद्र पाल को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों की जरूरतमंद बेटियों के विवाह हेतु 31000 रुपये की अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री शगुन योजना के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में वांछित दस्तावजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया।