मुख्यमंत्री ने सराहे चन्दन कैफ़े एंड बेकरी कुनिहार के उत्पाद
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यहाँ तलाब मैदान मे उद्योग विभाग दुआरा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस प्रदर्शनी में कुनिहार स्थित चन्दन कैफ़े एंड बेकरी के उत्पादों के विषय मुख्यमंत्री ने बड़ी दिलचसबी से पूछा और उद्यमी को खूब सराहा।दीगर रहे कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत सरकार 25 से 35 प्रतिशत का अनुदान दे रही है।इसी कड़ी में कुनिहार में इस बेकरी का काम जोरो पर चल रहा है जो कि लगभग 3 जिलो में अपने उत्पाद भेज रहे है।