मुख्यमंत्री ने बल्हसीना में राजकीय डिग्री महाविद्यालय खोलने व तलाई को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा .
पांवटा साहिब, जगदीप कुमार.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला बिलासपुर के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के बल्हसीना में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बल्हसीना में राजकीय डिग्री महाविद्यालय बनाने, तलाई को उप तहसील का दर्जा देने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गेहडवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.
उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 94 करोड़ लागत की 18 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए.
मुख्यमंत्री ने जड्डू के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जेजवीं में नया विद्युत उप मंडल, गेहडवीं में एईओ कार्यालय खोलने, मलरांव में पटवार वृत व गहरवीं और कलोल में पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला मरोतन की राजकीय उच्च पाठशाला को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बुहाड़ को राजकीय उच्च पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमराओ को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला डहक को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की जनता को बिलासपुर का एम्स समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री महोदय शीघ्र ही राज्य का दौरा करने जा रहे हैं.