मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन को राहत व बचाव कार्य को अंजाम देने और प्रभावितों को हर मुमकिन सहायता के निर्देश दिए हैं।
“यहां बदल फटने से आए सैलाब में लोगों की ज़मीन और बगीचे भ गए जिससे भारी माली नुकसान का अंदेशा है। गनीमत ये रही कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन को राहत व बचाव कार्य को अंजाम देने और प्रभावितों को हर मुमकिन सहायता के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के समीप ना जाने का आग्रह किया है मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले ।उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों की सकुशलता की कामना की है।