मुख्यमंत्री का चौपाल दौरा
चौपाल कमल शर्मा
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री का चौपाल दौरा 21 सितंबर का फाईनल हो गया है विधायक ने चौपाल दौरे को ले कर तैयारियां शुरु कर दी है कोई कमी न रहे इस के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है पीडब्ल्यूडी विभाग सड़को के रखरखाव में एक सप्ताह पहले से जुटा हुआ है सड़को को चका चौन्द किया जा रहा चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के नेतृत्व में भाजपा की सरकार रिपीट हो रही है इस बार रिवाज बदलेगा|
बलवीर वर्मा ने कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है 66 केवी प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी विद्युत टावर लाईन योजना अंतिम चरण में है योजना चौपाल वासियों को ये योजना समर्पित की जानी है, बहुत सारे कार्य ऐसे है जो इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से चौपाल के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा । बलवीर वर्मा ने बताया कांग्रेस पार्टी चौपाल में मुद्दा विहीन है राजनीतिक विरोधियों के पास कोई मुद्दा नही है “अभी आपस मे ही लड़ रहे है” सिर्फ मुझे विधायक को क्रिटिसाइज करना है इन के पास मात्र यही एक काम रह गया है। चौपाल में डॉक्टर के रिक्त पद भरने से आम लोगो को सुविधा पहुचाने का प्रयास किया है उन्होंने कहा चौपाल में विकास की लिस्ट लम्बी है जिस का पता चौपाल की जनता को पूरा है उन्होंने कहा राजनीतिक विरोधी चौपाल के विकास को ले कर जनता को गुमराह कर रहे है उन्होंने कहा किसी के बहकावे में नही आना है ये आते रहेंगे इनकी बातों में नही आना दिसंबर के बाद ये कही नही दिखेंगे उस के बाद हम और आप ही मिलने है इस लिए इस बार सभी ऐसी मेहनत करेगे ताकि आने वाला भविष्य चौपाल का बेहतर हो
बलवीर वर्मा ने कहा चौपाल से ही चुनाव लड़ूंगा|