मानवता को शर्मशार करने वाले कुछ लोग अपने ही पालतू गौवंश को सडको पर इस कदर छोड जाते हैं मानो कोई पुण्य का काम किया हो
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- मानवता को शर्मशार करने वाले कुछ लोग अपने ही पालतू गौवंश को सडको पर इस कदर छोड जाते हैं मानो कोई पुण्य का काम किया हो । कुछ एैसा ही मंजर कुनिहार में शुक्रवार रात्रि भारी बरसात में देखने को मिला । यँहा कुनिहार सुबाथू मार्ग के बडोर घाटी के समीप कोई गाय और उसके छोटे से बछड़े को भरी बरसात में सडक़ में छोड गया। जिसपर किसी वाहन चालक की नजर पड गई व स्थानीय युवाओं को सम्पर्क किया । तत्पश्चात स्थानीय ग्राम पंचायत कोठी के उप प्रधान प्रीतम सिंह, दलीप कुमार, सुभाष शर्मा, अनिल कुमार, मिठठू आदि कई स्थानीय युवा देर रात्री में ही बडोरघाटी पंहुच गए। जिन्होंने उक्त गाय को वंही कुछ खाने के लिए चारे का प्रवंध किया। देखने से पता चला कि कान में लगाया गया टैग भी गायब था । देर रात्रि में ही स्व. हरिदास मैमोरियल गौशाला कुनिहार के संरक्षक राजेन्द्र ठाकुर से सम्पर्क किया । जिन्होंने उक्त गाय और उसके बछड़े को तुरंत गौशाला पंहुचाने को कहा। बरसात में भीगती और ठिठुरती गाय और उसके छोटे से बछड़े को गौशाला तक पंहुचाया गया।