माईल स्टोन कंपनी में लगा रक्तदान शिविर

कैप्शन-शिविर का शुभारंभ करते हुए बिरला टैक्सटाईल कंपनी के वाईस प्रेजीडेंट आरके शर्मा और अन्य

बददी,29 जुलाई ।
सचिन बैंसल
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी स्थित माईल स्टोन गेयर कंपनी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया। समारोह के मुख्य अतिथि बिरला टैक्सटाईल कंपनी के वाईस प्रेजीडेंट आरके शर्मा रहे जबकि विशेष अतथि के रूप में दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल रहे। शिविर में सुपर स्पेशिलिटी मल्होत्रा अस्पताल के संचालक डॉ. मुकेश मल्होत्रा और डॉ. धीरज की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि आरके शर्मा ने आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। बद्दी के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एकमात्र ब्लड बैंक की सुविधा है। लेकिन कुछ दिनों से उसमें रक्त की कमी आ गई थी। माईल स्टोन ने यहां पर शिविर लगा कर इस कमी को पूरा किया। दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल ने कहा कि अभय दान सबसे बड़ा दान होता है लेकिन दुर्घटना के समय जब खून की जरूरत पड़ती है तो खून दान भी इस दौरान किसी वरदान से कम नहीं होता है। जो मरते हुए व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने खून दान करने वाले यौद्धाओं को बधाई दी।
रक्तदान करने वाले में
अमर जीत सिंह, हिमांशु, अजय कुमार, प्रमोद, गुरमीत सिंह, सरोज कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, प्रमोत कुमार, सोहन लाल, राम स्वरूप कुमार, राहुल ठाकुर, साहिल सैणी, पंचन कुमार, पवित्र पाल, समीर, दीपक कुमार, रवि कुमार, पप्पू कुमार, सौरभ कुमार, सरनजीत सिंह, सुनील कुमार, दंगेश कुमार, यशपाल, धीरज, राजेश कुमार, सौरभ तिवारी, अशोक कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, राजेंद्र , अजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनूप सिंह ने शामिल रहे।
इस मौके पर सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने भी रक्तदाताओ ंको हौंसला बढ़ाया। शिविर में परमवीर चौहान, डॉ. मुकेश मल्होत्रा. डॉ. धीरज, हरबंस सिंह, अनूप सिंह, अनिशा, राधा, कंपनी प्रजीडेंट के एस टाकुर, एमके श्रीवास्तव, प्लांट हैड़ संजीत बैनर्जी, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button