महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा के प्रभारी 20 सूत्री मंत्री जोबा मांझी ने की बैठक

पाकुड़,आरएनएन।
गुरुवार को माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग- सह- प्रभारी मंत्री, पाकुड़-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति(20 सूत्री) श्रीमती जोबा मांझी ने पाकुड़ जिले का दौरा किया मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्याम यादव, अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती जूली खिष्टमुनि हेंब्रम, अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती सम्पा साह, उपाध्यक्ष जिला परिषद अशोक भगत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री उदय लखवानी सभी विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य 20 सूत्री सदस्य उपस्थित थे ।

माननीय मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने एवं आम जनों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

पाकुड़ जिला अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें अनिवार्य रूप से न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर माननीय मंत्री ने श्रम अधीक्षक पाकुड़ से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक कुल निबंधित श्रमिकों की संख्या 56948 है।

बैठक में स्थानीय लोगों की समस्याओं, बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए, वहीं उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल पाकुड़ को नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को बिजली बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान 20 सूत्रियों सदस्य द्वारा स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, पीडीएस डीलर सहित अन्य मामले भी उठाए गए जिस पर माननीय मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के माध्यम से जल के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी ली। मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों तक पहुंच बनाते हुए जलापूर्ति संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने, चापानलों की ससमय मरम्मती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वही शहरी जलापूर्ति योजना के बारे में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि यह योजना दिसंबर तक चालू हो जाएगा।

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी जल मीनार लगाए गए हैं उनका अभिलंब जांच कर जो भी समस्या हो उसे ठीक कर जलमीनार को चालू व्यवस्था में रखें ताकि आम लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना ना पड़े।

बैठक के दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्याम यादव, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष नगर परिषद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सभी विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य 20 सूत्री सदस्यों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को बैठक में रखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किए गए कार्यों से संबंधित जानकारी उन्हें देने एवं समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जो अवगत कराया गया है, योजनाओं से संबंधित या जन शिकायत, समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कराना सुनिश्चित करें। इस माह तक जो भी समस्या हैं उसे पूरा कर ले।

उक्त बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी सबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button