महिलाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी जागृति अभियान के तहत नप हाल में लगाया जागरूकता शिविर
बददी,22 जुलाई।
सचिन बैंसल
बद्दी के डीएसपी नवदीप सिंह की अध्यक्षता में जागृति अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद के हाल में आयोजित इस शिविर में बद्दी के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर, बददी क्षेत्र की आशा वर्करस, स्वयं सहायता समूह व अन्य स्थानीय महिलाएं एवं पुलिस जागृति टीम उपस्थित रहीं।
बैठक में महिलाओं ने बताया कि जब उनके ऊपर अत्याचार होते है तो वह कैसे अपनी बात पुलिस तक पहुंचे। वहीं महिलाओं की कहना है कि अगर इस दौरान महिलाओं का साथ देता है तो उसे अपराधी से कैसे बचाया जा सके। डीएसपी ने महिलाओं को बताया कि वह आन लाइन भी शिकायत दर्ज कर सकती है। कोर्ट में लीगल एड कमेटी के पास जाकर भी उन्हें अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। अगर छोटे अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते है तो वह सीनियर अधिकारियों सके मिल सकती। गुडिया हेल्पलाइन समेत कई प्रकार की महिलाओं को हेल्पलाइन जारी है जिस पर बिना किसी भय से शिकायत दर्जकर सकती है। उन्होंने महिलाओं को
कानूनी अधिकारों, हेल्पलाईनस, मेंटेनेंस एक्ट, समान पारिश्रमिक अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, कार्यस्थलों पर यौन उत्पीडऩ आदि मामलों पर विस्तार से जानकाीर दी। उन्होंने मौके पर ही महिलाओं की शंकाओ को भी दूर किया।
नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक बददी की ओर सेआरम्भ किए गए इस अभियान को आम जनता. पंचायत ईकाईयों, औद्योगिक धरानों का भी भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। इस अभियान के अन्तर्गत आज दिन तक करीब 25 हजार महिलाओं, छात्राओं को जागरूक किया जा चुका है। इस मौके पर आशा वर्कर सरला देवी, दया देवी, कमलदीप कौर, मनीष देवी, स्वयं सहायता समूह के गुरमीत कौर, सुरेंद्र कौर, हरदीप कौर, कश्मीरो, हबीबन, हरमद, माया, एकता और आशा उपस्थित रहे।