महाराष्ट्र गुजरात में भारी बारिश से जीवन ठप।
गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में जारी आफत की बारिश की वजह से कई लोगों की जान चली गई। गुजरात में भारी बारिश के चलते अब तक 69 लोगों की मौत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में मानसून सीजन में बारिश और बाढ़ से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 83 लोगों की जान चली गई। दो राज्यों में मानों जिंदगी ठप सी हो गई है।