महंगाई से त्रस्त जनता सरकार को अर्श से फर्श पर लाकर पटकेगी : मोदगिल
ऊना 29 जुलाई। देश में बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव देशराज मोदगिल ने कहा कि बीजेपी के राज में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं, जिससे महंगाई चरम पर है। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का हर नागरिक दुखी हो चुका है। एक तरफ कोरोना के कारण बेरोजगारी लगातार बढ़ी है और दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त जनता अब केंद्र व राज्य सरकार को अर्श से फर्श पर लाकर पटकेगी। जिन्होने कभी भी आम जनता की बात नहीं सुनीं। अगर महंगाई का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहा तो पता नहीं लोगों के बजट का क्या होगा? गरीब तबका तो निराश है। मिडिल क्लास की तो कमर टूट गई है। कुछ चंद बड़े लोगों की सरकार है। लगता नहीं बहुत दिनों तक ऐसी व्यस्था चल पाएगी। मोदगिल ने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वे महंगाई को कम करे। जब जनता 101 रुपए पेट्रोल पंप पर दे रही हैं तो उसका 52 रुपए टैक्स में जा रहा है. जब अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम थी तो तब तो सरकार ने खूब टैक्स बटोरे लेकिन अब रोज रोज 80-80 पैसे बढ़ाकर लोगों को बिलकुल टॉर्चर कर रही है । मोदगिल ने कहा कि देश की जनता परेशान है। अब तो इस सरकार ने आटे पर भी टैक्स लगा दिया है, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने आटे पर टैक्स लगाया हो। आम जनता पर टैक्सों का बोझ बढ़ाकर इस सरकार ने लूट मचा रखी हैं। महिलाएं परेशान हैं। गरीब कैसे अपना गुजारा करेगा? मोदगिल ने कहा कि जनता अब महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। आने वाले चुनावों में अवश्य भाजपा का तम्बू उखाड़ती जनता नजर आएगी।
देशराज मोदगिल
सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी