ममलीग में चायल स्कूल के पहलवानों का रहा दबदबा
सोलन
अंडर 19 छात्रों की कंडाघाट जोन की खेलकूद प्रतियोगिता में चायल के पहलवानों का दबदबा रहा। स्कूल के डीपीई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वंश ने
65 केजी वर्ग में गोल्ड, 61 केजी में अंकुश ने गोल्ड , 69 केजी मे आर्यन रोहाल 74 केजी में गोल्ड जीत फर रेसलिंग की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।