मनाली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया। स्थापना दिवस।
मनाली मालरोड पर ए बी वी पी की ओर से 74वा स्थापन दिवस मनाया गया और साथ ही रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर आर एस के पूर्णचंद ,आर आर एस के संगठन मंत्री घनश्याम रहे। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनाली के अध्यक्ष रोहित ने बताया यह रक्तदान शिविर जो लगाया गया है इससे बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है ए बी वी पी संगठन पूरे भारत में बनाया गया है जो छात्रों के ऊपर हो अनन्य व देश में सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने का काम करतीं हैं। आर एस एस के पूर्ण चंद ने बताया जो बच्चे नशे में पड़ रहे हैं उन बच्चों को जागरूक करवाना हमारा कर्तव्य है। बच्चों को संगठन से जुडना चहिए ताकि कुछ सीख सकें आज जो रक्त दान शिविर लगाया गया है बहुत से बच्चों ने रक्त दान किया कितनी खुशी की बात बहूत से बुजुर्गों ने भी रक्तदान किया। बाईट। Rss सदस्य पूर्ण चंद। ,। एबीवीपी के अध्यक्ष रोहित