मध्यप्रदेश में कोरोना समाप्ति की दिशा में बड़ा कदम, 24 घंटे में कोई नया मामला नहीं
भोपाल, 19 नवंबर मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने आने के बीच राज्य ने कोरोना समाप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम उठा लिया है।
गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि ये बहुत प्रसन्नता की बात है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। कोरोना के तीन मरीज स्वस्थ होकर इस दौरान घर गए हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के 27 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में दो हजार 922 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए। नए मामलों की संख्या शून्य होने के चलते आज संक्रमण दर भी शून्य ही रही।