मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर भी थी पाबंदी
एसडीएम देहरा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संकल्प गौतम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति देहरा के किसी प्रत्याशी को वोट कर रहा है। उसने नियम की अवहेलना करते हुए उक्त वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया है।कायदे से चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। मतदाता मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में जिस भी मतदान केंद्र में यह मोबाइल फोन भीतर गया उसकी भी पड़ताल की जाएगी। ऐसे में पुलिस मामले की तफ्तीश करेगी और वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने वाले तक पहुंचेगी।संकल्प गौतम ने बताया की उक्त बूथ पर तैनात कर्मचारियों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं। वहीं एक लिखित शिकायत पुलिस थाना देहरा में दे दी है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पड़ताल के बाद आगामी कार्रवाई कानून के तहत होगी।