मझोल स्कूल ने निकाली तिरंगा रैली
सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मझोल में आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर छात्रों ने नशा न करने की प्रतिज्ञा ली गई। स्कूल की प्रवक्ता इतिहास कल्पना परमार ने बच्चों को नशा न करने का संदेश दिया। साथ ही देश भक्ति का संदेश दिया और तिरंगे झंडे के इतिहास की जानकारी दी।