मजदूर विरोधी सरकार शीघ्र ले वापिस खाद्य पदार्थों पर लगाया गया जीएसटी
पांवटा साहिब, जगदीप कुमार. प्रदेश में गरीब तबके की जनता जनार्दन के साथ भाजपा के द्वारा निम्न दर्जे का एक पुका मजाक किया जा रहा है. प्रदेश में मंहगाई जहां चरम सीमा पर है. वहीं खाद्य पदार्थों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाना काफी निंदनीय विषय है.
इस दौरान भगांनी जौन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर पर जो पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है. वह बहुत गलत है.
आम जनता हो या मजदूर वर्ग, सभी परेशान व मंहगाई से त्रस्त है. अपने परिवार का लालन-पालन बहुत मुश्किल हो जाएगा.
भाजपा सरकार सदा ही मजदूर विरोधी रही है. सरकार को निम्न वर्ग का ध्यान रखते हुए दैनिक खाद्य पदार्थों पर लगाऐ गऐ जीएसटी को शीघ्र वापिस ले लेना चाहिए. जिससे जनता जनार्दन कै राहत मिल सके.
जब से भाजपा सरकार बनी है. तभी से मंहगाई चरम सीमा पर है. आज के इस दौर में गरीब व निम्न तबके की जनता और ज्यादा गरीब बनती जा रही है और तमाम पूंजीपति और अधिक अमीर बनते जा रहे हैं.
सरकार से अनुरोध है कि गरीब जनता जनार्दन के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने निर्णय पर विचार करते हुए लागू होने जा जीएसटी को वापिस ले. जिससे आम जनता राहत की सांस ले सके.