मंडी के रामनगर में बंदरों ने हमला करके बुरी तरह से लहुलुहान किया
मंडी में बंदरों का आतंक जानलेवा बनता जा रहा है। प्रशासन, वन विभाग व नगर निगम इसे लेकर बेबश व लाचार नजर आ रहा है। शनिवार को मंडी शहर के रामनगर मंगवाई मुहल्ला में हैसबी गन फेक्टरी के साथ उपर की ओर मकान नंबर 80 में रहने वाले गुरमीत सिंह 60 वर्ष, जब घर की छत्त पर सुखाने के लिए डाले कपड़ों को उठाने के लिए गए तो वहां पर दुबक कर बैठे बंदरों के समूह ने उन पर हमला कर दिया। एक दम से कई बंदर इकट्ठे हो गए और उन्हें गर्दन, पीठ, बाजू आदि से काट खाया। गनीमत यह रही कि वह छत्त से नहीं गिरे अन्यथा जान के लिए खतरा हो सकता था। गुरमीत सिंह ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हो गए और किसी तरह से उन्हें बंदरों से बचाया। उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्हें रैबीज का टीका लगाया गया व जख्मों पर मरहम पट्टी की गई। लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि वह प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद दे व इलाज की भी व्यवस्था करे। साथ ही लोगों को बंदरों के खौफ से निजात दिलाने का आग्रह भी प्रशासन, वन विभाग व नगर निगम से किया गया है।