मंडी कांग्रेस की समीक्षा बैठक गांधी भवन में संपन्न
सदर कांग्रेस मंडी की समीक्षा बैठक आज गाँधी भवन मंडी में ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पटयाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सदर से कांग्रेस प्रत्याशी चम्पा ठाकुर और मण्डी सदर प्रभारी योगेश सैनी विशेष रूप से शामिल हुए ।बैठक में सैनी ने बूथ बाईज़ सभी बूथों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं और बूथ के सदस्यों का चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदवार को भारी समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया ।योगेश सैनी ने कहा कि सदर से चम्पा ठाकुर 30000 से ज़्यादा वोट लेकर बड़ी जीत दर्ज कर रही हैं ।चम्पा ठाकुर ने भी सभी पार्टी पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं का चुनावों में काम करने के लिए धन्यवाद किया । बैठक में श्रीमती krishana टंडन , पार्षद योगराज योगा , CM varma ,आकाश शर्मा ,सुभाष ठाकुर , रामलाल शर्मा ,सदर युवा अध्यक्ष विकाश राणा .दिनेश पटयाल ,दीपक पठनीय ,संत राम ,श्रीमती नंदा ठाकुर,जितेंद्र कौडल ,जगदीश धीमान,जैदेव ठाकुर ,भगवान ठाकुर ,रमेश ठाकुर और लेखराज पटयाल आदि ॥