भूमि कटाव क्षेत्र मे स्लाइडिंग पॉइंट पर बीज के बाल को गिराया
सोलन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने वन विभाग के तत्वधान में भू-संरक्षण गतिविधि के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी नारग विनोद रांटा जी के मार्गदर्शन में सीड बॉल एक्टिविटी के तहत नोहरा स्थित चीड़ के जंगल में भूमि कटाव क्षेत्र मे स्लाइडिंग पॉइंट पर बीज के बाल को गिराया गया। जिससे बीज अपने आप हो रहे भूमि कटाव को परती घास व झाड़ियों के द्वारा रोकने का काम करता है। इस विधि का प्रयोग भूमि कटाव के क्षेत्र में इसलिए किया जाता है, कि वहां पर गड्ढे बनाकर पौधारोपण करना संभव नहीं होता है। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद रांटा ने वॉलिंटियर्स को सीडबॉल एक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें मिट्टी और गोबर के बॉल के अंदर मलोट के बीज को डाला जाता है, जो बोल के माध्यम से जमीन में ही रूकती है और बाद में घास के रूप में भूमि कटाव रोकने का सर्वोत्तम एवं सरल उपाय बनता है। इसके बाद नारग क्षेत्र में ही वन विभाग के माध्यम से NSS वॉलिंटियर एवं इको क्लब के छात्रों ने पौधारोपण भी किया तत्पश्चात नारग में ही वन विभाग द्वारा निर्मित अमृत सरोवर के चारों तरफ पौधारोपण एवं झाड़ियों की कलमें लगाई गई। जिससे अमृत सरोवर के चारों तरफ बाढ़ का कार्य किया गया और तालाब के पानी को संरक्षित किया गया। श्री विनोद रांटा ने छात्रों को अमृत सरोवर के बारे में जानकारी दी कि यह सरकार की ऐसी योजना है जिसके द्वारा बरसात के पानी को एक सरोवर के रूप में एकत्रित किया जाता है। जिससे भूमि में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और आसपास के स्थान को हरा भरा रखा जाता है। इसके अतिरिक्त इस सरोवर के माध्यम से वन्य प्राणियों को पीने के पानी की आपूर्ति भी होती है। इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी एवम् प्रवक्ता अर्थशाशस्त्र रमेश चौहान, प्रवक्ता जीव विज्ञान प्रवेश शर्मा, एनसीसी प्रभारी कमल कांत, फॉरेस्ट बीट ऑफीसर नैना टिक्कर चिरंजीलाल, वनरक्षक सुधीर शर्मा प्रवीण ठाकुर, पूनम शर्मा, अनिल शर्मा व अन्य दर्जनों वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस उपलक्ष में मृदा संरक्षण कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों को जलपान की व्यवस्था भी कराई गई।