भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई कार्यशाला में नन्हे बच्चों ने किया है नाटक में अभिनय प्रख्यात रंगकर्मी अभिषेक डोगरा कर रहे हैं इस नाटक का निर्देशन
सुमन डोगरा
बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के संस्कृति भवन में 25 जुलाई को शाम 7 बजे “अंधेर नगरी चौपट राजा” नाटक का मंचन होगा। विभाग द्वारा आयोजित 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में इस नाटक को तैयार किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस नाटक का मंचन बच्चों द्वारा किया जाएगा। जो इस कार्यशाला में अभिनय का प्रशिक्षण लेने सहित रंगमंच की बारीकियां सिख रहे हैं। कार्यशाला में रंगकर्मी अभिषेक डोगरा, नवीन सोनी और अभिषेक सोनी बच्चों को डायलॉग डिलिवरी, वस्त्र सजा, मंच सजा व बैकराउंड म्यूजिक आदि के बारे में बता रहे हैं। वहीं, बच्चों को अभिषेक डोगरा के निर्देशन में नाटक तैयार करवाया जा रहा है, जबकि रंगकर्मी पारुल चौहान सहयोगी के रूप में कार्य कर रही हैं।
वहीं, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मैहता ने कार्यशाला में पहुंचकर बच्चों को नाटक संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि संगीत और अभिनय का आपस में गहरा रिश्ता है। एक एक्टर को एक अच्छा सिंगर भी होना चाहिए। किरदार कोई छोटा बड़ा नहीं होता। हमेशा अपने किरदार को शिद्धत से निभाओ। उन्होंने कहा कि कभी मेहनत करना मत छोड़ो और अपना समय व्यर्थ न गवाओ। साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान दें।
जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि बच्चों के लिए इस तरह की नाट्य कार्यशाला बिलासपुर में काफी समय के बाद आयोजित की गई है। जिसमें बच्चे काफी उत्साहित होकर अभिनय का प्रशिक्षण ले रहे हैं। विभाग की कोशिश रहती है कि युवाओं को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास किए जाएं। जिसके तहत वर्ष भर कई कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।