भारी बरसात के चलते अर्की कुनिहार मार्ग पर भूस्खलन
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- क्षेत्र में भारी बरसात के जीवन प्रभावित हुवा है। खेतो में टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा आदि के अतिरिक्त मक्की की पैदावार को भी काफी नुकसान बताया जा रहा है। वही देर सांय कुनिहार अर्की मुख्य मार्ग बीरन के समीप भीअचानक भूस्खलन हो जाने के कारण काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध हो गया। कुछ छोटे वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क में गिरे मलवे की साइड से निकलते दिखाई दिए। सड़क अवरुद्ध होने के कारण गंतव्य को जाने वाले बहनों की भी सड़क में लाइन लग गई। लोक निर्माण विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत जे सी बी मशीन की सहायता से सड़क में पहाड़ी से गिरे मलवे को हटाया गया व सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया किया। कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग कुनिहार पुनीत शर्मा ने कहा कि कुनिहार अर्की मार्ग बीरन के समीप पहाड़ी से अचानक मलवा गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिली थी। मौके पर पंहुचकर तुरन्त जे सी बी की सहायता से मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।