भारत तोड़ने की बात करते हैं वो भारत जोड़ों यात्रा कर रहे हैं :दत्त

शिमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा ” काँग्रेस एक तरफ जोर-शोर के साथ भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, पर यात्रा का उद्देश्य भारत तोड़ने का लग रहा है, क्यूंकि जो यात्रा मैप तैयार किया गया है, उसमें हिमाचल को शामिल नहीं किया गया है। जबकि कांग्रेस देश की एकता के लिए लड़ने का दावा करती है, उसने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित पठानकोट को कवर करते हुए हिमाचल प्रदेश को शामिल नहीं करने का फैसला किया है।
काँग्रेस के इस कृत्य से यही प्रतीत होता है कि उनके नेताओं की नजर में हिमाचल प्रदेश का कोई महत्व और अस्तित्व ही नहीं है। इनकी सोच तो देखिए जिन राज्यों में यह यात्रा नहीं जा रही है वहाँ से यह “अतिथि यात्रियों” के तौर पर यात्रा से जुड़ने के लिए जनता से कह रहे हैं, भला अपने देश में कोई कैसे अथिति यात्री हो सकता है?”