भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल बीते 14 वर्षों में भी नहीं बना, सेना से लेकर गांव वाले परेशान
भारत-चीन सीमा (India China Border) को जोड़ने वाला पुल बीते 14 वर्षों से नहीं बन पाया है। इसके चलते सीमांत गांवों तक पहुंचने में सेनाऔर स्थानीय ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीमा को जोड़ने के लिए धौली गंगा पर पुल निर्माण का कार्य से ठप्प पड़ा हुआ है, जो भारत-चीन सीमा के पास है। केंद्र सरकार देश की सीमाओं को दुरुस्त करने के खासे प्रयास कर रही है, जिसमें खास तौर पर सीमांत गांवों तक सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।