भारतीय किसान संघ, जिला सोलन, खंड कण्डाघाट के शिवालय वाकनाघाट के परिसर में श्री मान राम लाल वर्मा अध्यक्ष खंड कण्डाघाट की अध्यक्षता में 16-07-2022को वनमहोत्सव का आयोजन किया गया
भारतीय किसान संघ, जिला सोलन, खंड कण्डाघाट के शिवालय वाकनाघाट के परिसर में श्री मान राम लाल वर्मा अध्यक्ष खंड कण्डाघाट की अध्यक्षता में 16-07-2022को वनमहोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व श्री सोमदत्त वर्मा, केवल राम ठाकुर इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों सहित 30(तीस )स्थानीय लोगों ने भाग लिया!इस अवसर पर बेल पत्र, आँवला, वट, धटुरा एवं पुष्प को आरोपित किया गया!