भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन जैसे तीन बड़े दुश्मनों का पोषण किया : देव राज भाटिया
सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देव राज भाटिया ने कहा है कि भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन जैसे तीन बड़े दुश्मनों का पोषण किया है जो हिमाचल को घुन की तरह खा रहे और खोखला कर रहे हैं। हम सबको मिलकर इन तीनों बड़े दुश्मनों का खात्मा करना होगा, लेकिन ये तब तक संभव नहीं है जब तक सत्ता में भाजपा बैठी है। भाटिया ने कहा कि आसमान छू रही महंगाई के चलते आमजन रोजमर्रा की जरुरत तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं। अब सरकार ने आटा, सोयाबीन, दूध, दही, छाछ, पनीर, जैसी चीजों पर भी पांच प्रतिशत टैक्स थोपकर गरीब की जेब काटने का इंतजाम कर दिया। जब रसोई गैस 350 रुपये की हुई तो भाजपा नेता अपने सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करने लगे, अब गैस सिलेंडर 1050 रुपये का मिल रहा है पर भाजपा नेता चुप हैं। इसी तरह यूपीए सरकार के समय डीजल 45 रुपये लीटर पर था तो भाजपा ने आसमान सिर पर उठा लिया, आज वही डीजल 90 लीटर के पार है पर भाजपा चुप है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर प्रहार किया है। अग्निपथ योजना न देशहित में है, न देश सुरक्षा के, न ही युवाओं के भविष्य के हित में है। इस योजना से हिमाचल के युवाओं के हितों पर खासतौर से कुठाराघात होगा।
झंडूता में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया में भी धांधली होने का शक
देव राज भाटिया ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया में भी धांधली होने का शक जताया है उन्होंने कहा कि तकरीबन सभी क्षेत्रों में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर द गई है लेकिन झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में इसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक की अधिकारियों से मिलीभगत के कारण इस प्रक्रिया में भी भाई भतीजावाद से चहेतों को लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।