भाजपा में आओ, ईडी और सीबीआई से खुदको बचाओ, भाजपा का असली चेहरा: गौरव शर्मा

आम आदमी पार्टी ने आज शिमला में भाजपा और मोदी के खिलाफ डीसी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कारवाही को भाजपा की बोखलाहट और दलगत राजनिति करार दीया है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी निष्पक्ष जांच एजेंसियों की स्वायत्तता को खत्म कर दिया है और इन्हें अपने इशारे पर नचा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बीते दिनों सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी के देहली के उपमुख्यमंत्री मुनीश सिसोदिया के घर पर छापा डलवाना था सिर्फ इसलिए क्योंकि सिसोदिया जी शिक्षा के क्षेत्र मैं अवल काम कर रहे है और आगामी चुनावों के मद्देनजर गुजरात और हिमाचल मैं सक्रिय है उसका बदला लेने के लिए भाजपा ने सीबीआई को उनके घर भेजा लेकिन हर बार की तरह वो इस बार भी खली लौटे क्योंकि मुनीश सिसोदिया जी कटर ईमानदार और देशभगत नेता है और सीबीआई से नही डरने वाले। भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है और राजनीतिक जमीन खिसकती देख वो आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीबीआई से डराना चाहती है पर आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्त्ता ईमानदार है देशभगत है वो डरने वाला नहीं है। गौरव शर्मा ने कहा की हम खुला चैलेंज भाजपा के नेताओं को करते है की वो अपना और हमारा नार्को टेस्ट करवा लो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा पर भाजपा ऐसा नहीं करवाएगी क्योंकि हर भ्रष्ट व्यक्ति ने खुदको बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा की समय रहते वो सुधर जाए और ऐसे हटकंडे ना अपनाए अन्यथा देश की जनता सब देख रही है और आपको राजनिति से बाहर करने मैं देरी नहीं लगाएगी। प्रदर्शन मैं गौरव शर्मा, राकेश आजता, जेडी चौहान, नरेंद्र ठाकुर, संदीप ठाकुर, रवि दत्त, विजय मटू, गोपाल शर्मा, यश शर्मा, पिंकी देवी, रमला देवी, उदय डोगरा, Dr जितेंद्र, विकास, साहिल ठाकुर, पंजाब से मेघ चंद, अशोक सीरस्वाल, सुखदेव सिंह, सतिंदर कुमार, स्वाति, गोपाल वर्मा,dr राजेश चानना, अनिल, विकी और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तीत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button