भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री देश रक्षा मंत्री से मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जताया चिंता।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री देश रक्षा मंत्री से मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जताया चिंता
साहिबगंज,आरएनएन। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात किए। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई साथ ही उनका बहुत ही बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने अग्निपथ योजना के बारे में विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहो से युवाओ को सचेत रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषयो से हमलोगों को अवगत कराए। मुलाकात के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव नेसाहिबगंज के आसपास के इलाके से देश के विभिन्न इलाकों में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए धीरे-धीरे खतरा बनते जा रहा है। उन्होंने रक्षामंत्री को बंगाल से सटे झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र खासकर साहिबगंज व पाकुड़ जिला मे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उनसे आग्रह किया कि बांग्लादेश जैसे घुसपैठियों से निपटने के लिए साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड मे बीएसएफ या सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया जाए। रक्षा मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सलाह पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए विभागीय जांच कराकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी, झारखंड के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य विनय भी उपस्थित थे।