भाजपा और कांग्रेस द्वारा जनता को किया जा रहा है गुमराह : सुरजीत ठाकुर- अध्यक्ष ‘आप’


शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर खूब हमला बोला
आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की शिमला से पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में आम आदमी पार्टी के, अरविंद केजरीवाल के मॉडल का खौफ है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान से सचिन पायलट हिमाचल आकर हिमाचल के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए और युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सचिन पायलट बताएं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्या फ्री बिजली दी ?
क्या महिलाओं को प्रतिमाह 15 सो रुपए दिया?
क्या युवाओं को रोजगार गारंटी दी?
बीजेपी और कांग्रेस में आम आदमी पार्टी का इतना खौफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को कॉपी करने में जुटी है लेकिन यह सब सिर्फ इनके चुनावी जुमलेबाजी है। बीजेपी और कांग्रेस ने जब 70 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया। बारी बारी जनता को लूटा तो आगे भी सिर्फ लूटने का ही काम करेगी