भाजपा अर्की मण्डल द्वारा आज पंच परमेश्वर का समेलन कुनिहार एवर ग्रीन होटल में हुआ इस अवसर पर जिला भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य मुख्य अतिथि रही ।

कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-भाजपा अर्की मण्डल द्वारा आज पंच परमेश्वर का समेलन कुनिहार एवर ग्रीन होटल में हुआ इस अवसर पर जिला भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य मुख्य अतिथि रही । उन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि सरकार और जनता के बीच की महत्व पूर्ण कड़ी है जो जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख कर हल करवाते है। इस अवसर पर रतन सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, जयानंद शर्मा,ओ0पी0 गांधी, अमर सिंह परिहार, प्रतिभा कंवर सन्त राम ठाकुर, मण्डल महांमत्री यश पाल कश्यप, कमलेश पंवर, अमर सिंह ठाकुर,आशा परिहार, राहुल वर्मा, प्रशोत्तम ठाकुर,दलीप पाल, बलदेव ठाकुर , हीरा कौशल, सुनील डोगरा, सुरेश जोशी,उर्मिल शर्मा, नगर पंचायत अर्की से पार्षद सुरेन्द्र शर्मा, भारती वर्मा, राकेश गौतम, रूप राम, किरण कौंडल, केशव, पूनम,सुनीता, मनसा राम सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button