भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा अनुसूचित जाती वर्ग को ठगने का काम किया कांग्रेस ने

शिमला
देश और हिमाचल का अनुसूचित जाति वर्ग कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुका है। अनुसूचित जाति वर्ग के हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी की पोल खुल चुकी है। यहाँ बात बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही। उन्होंने कहा की इतिहास से लेकर वर्तमान इस बात का गवाह है कि अनुसूचित जाति वर्ग को ठगने और इस वर्ग के नेताओं को अपमानित करने के सिवाय कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। उनका कहना था की दलित नेता बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से कांग्रेस ने रोक दिया था ।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दलित नेता सीताराम केसरी को सार्वजनिक रूप से जलील किया गया। यह सिर्फ इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथ में दी जाए। आज पूरा देश देख रहा है कि 1998 से लेकर 2022 तक सोनिया गांधी ही अध्यक्ष हैं। केवल 2017 से 2019 तक ही सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष नहीं रही तो उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनवा दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति की 17 विधानसभा सीटों में से 13 में अनुसूचित जाति वर्ग ने बीजेपी को बहुमत दिया। देश में 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस दहाई के आकंड़े तक भी नहीं पहुंच सकी और 7 सीटें ही जीत सकीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 46 सीटों में जीत दर्ज जबकि कांग्रेस महज 5 सीटों में सिमट कर रह गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button