भागलपुर में शौचालय टंकी मे दम घुटने से दो मजदूर की मौत, एक बेहोश
बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य बेहोश हो गया।गोपालपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने यहां बताया कि सैदपुर गांव निवासी शिक्षक निर्मल कुमार के नवनिर्मित घर में शौचालय टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने के लिए राजमिस्त्री सहित तीन मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे। उन्होंने बताया कि टंकी के अंदर घुसते ही तीनों का दम घुटने लगा और फिर तीनों बाहर निकलने के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने उन तीनों मजदूरों को
टंकी से बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य को बेहोशी की हालत में गोपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजीव कुमार तथा सिंटू शर्मा के रुप में हुई है। दोनों सैदपुर गांव के निवासी थे। मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।