भाई की कलाई पर सजेगी पाइन नीडल से बनी राखी
सोलन
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक राखी त्यौहार को लेकर सोलन में महिलाएं काफी उत्साहित है। बाजार में महिलाएं राखी के लिए जमकर खरीददारी कर रही है। इसके लिए दुकानदारों में विशेष रूप से अपनी दुकानों को सजाया है। रंग-बिरंगे धागों और चमकते मोतियों से बनी राखियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस बार
जय ब्रजेश्वर स्वयं सहायता समूह हाथों की सुनीता ठाकुर और ज्योति स्वयं सहायता समूह धलाई गांव की अनीता ठाकुर की पाइन नीडल से बनी राखी लोगों को लुभा रही है। यह राखी सस्ती और आकर्षक है।
सोलन बाजार में राखियां महिलाओं व बच्चों को लुभा रही है। राखी का त्यौहार के मद्देनजर बाजार में कई तरह की राखियां उपलब्ध है। मालरोड पर में राखी विक्रेता नरेंद्रा बदर्स के नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बाजार में रूद्राक्ष, चंदन, तुलसी, जरी, तिल्ला, जरकन, कुंदन जडि़त राखियां महिलाएं खूब पसंद कर रही है,जबकि बच्चे कार्टून, स्पाइडरमैन, वैटमैन व टैटू आदि राखियां पसंद कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि पारंपरिक धागों से अलग बाजार में चाइनीज राखियां आकर्षण का केंद्र है। रंग-बिरंगे क्रिस्टल वाली राखियों की कीमत बाजार में 20 रुपए से 100 तक हैं। इसके अलावा चाइनीज पर्ल वाली राखी भी बाजार में है। कुछ लोग ब्रेसलेट टाइप राखी की मांग कर रहे हंै। इसके अलावा नग वाले धागे, चांदी की राखियां भी महिलाएं खरीद रही है। डाक से भेजी जाने वाली राखियों के लिए इस बार चंदन, चावल, सिंदूर व मिश्री अलग पैकिंग में उपलब्ध है।
- रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने अटूट रिश्ते का अहसास दिलाती है। बहन जब भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो बाई द्वारा शगुन के तौर पर बहन को कुछ देने की रिवायत शुरू हो गई है। नए ट्रैंड में अब बहनें भी अपने भाइयों को रिर्टन गि ट प्रदान करती है। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाओं को महिलाओं द्वारा महिलाओं को बांधे जाने वाली राखी भी है। हालांकि यहां लेडिज राखी की अभी मांग कम है।
रक्षा बंदन के लिए आचीर्ज ने विशेष कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा महिलाएं रिर्टन गि ट के लिए कार्ड, शो-पीस, पर यूम, ब्रांडेड पैन आदि की खरीददारी कर रही है। कुछ महिलाए शगुन में रखी जाने वाली मिठाइयों का स्थान पर चॉकलेट, ड्राईफ्रूट आदि की खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में चॉकलेट आकर्षक पैकिंग व विभिन्न वैरायटियों में उपलब्ध हैं। राखी के चलते इन दिनों बरसात के बावजूद भी काफी चहल-पहल रही। शर्मा ने बताया कि महिलाओं को महिलाओं द्वारा महिलाओं को बांधे जाने वाली राखी भी है। हालांकि यहां लेडिज राखी की अभी मांग कम है। रक्षा बंदन के लिए आचीर्ज ने विशेष कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा महिलाएं रिर्टन गि ट के लिए कार्ड, शो-पीस, पर यूम, ब्रांडेड पैन आदि की खरीददारी कर रही है। कुछ महिलाए शगुन में रखी जाने वाली मिठाइयों का स्थान पर चॉकलेट, ड्राईफ्रूट आदि की खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में चॉकलेट आकर्षक पैकिंग व विभिन्न वैरायटियों में उपलब्ध हैं।