बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटर्स का आंदोलन रविवार को पांचवे दिन में प्रवेश ।
एसीसी उच्च प्रबंधन के साथ शनिवार को बेनतीजा हुई बैठक को लेकर बीडीटीएस ऑपरेटर्स का आंदोलन रविवार को पांचवे दिन में प्रवेश कर चुका है।बीडीएस सभा के तमाम ट्रक ऑपरेटर्स ने प्रधान जीतराम गौतम की अगुआई में रोष रैली निकालते हुए एसीसी गेट तक पैदल मार्च कर कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की ।
धरना प्रदर्शन में शामिल सभा के सदस्य अनिल कुमार उर्फ हैप्पी, ध्यान सिंह ठाकुर , कुलदीप ठाकुर , राकेश ठाकुर ,कमल किशोर ,राजपाल ठाकुर ,गंगा सिंह ठाकुर ,कश्मीर सिंह , प्रदीप ठाकुर , संतोष , जय सिंह , विकास भार्गव सुभाष , राम कुमार , सुरेश चौधरी , अनिल हैप्पी , शेर सिंह ,बालक राम के अलावा भारी संख्या में ट्रक ऑपरेटरज ने कंपनी के खिलाफ नारेवाजी की और एसीसी प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन ने किए गए समझौते अनुसार उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया तो आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा।
पूर्व कार्यकारिणी प्रधान लेखराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रक ऑपरेटर्स के हितों पर कुठारघात कर आज तक कॉरपोरेट अपने ही मुनाफे की बात करता आया है।परंतु अब इनकी मनमानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए ट्रक ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए बीडीटीएस कार्यकारिणी प्रधान जीत गौतम में एक्स सर्विसमैन के ट्रांसपोर्टरों और चालको से भी आह्वान करते हुए कहा कि वह एकजुट होकर अपनी जायज मांगों को लेकर बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल में शामिल हो जाए। वहीं पर पूर्व