बिहार के सुल्तानगंज मे गुरुवार तो झारखण्ड के दुम्मा बॉडर पर बुधवार को श्रावणी मेले का शानदार उद्घाटन हुआ
भागलपुर, आरएनएन। बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर दीप प्रज्वलित करके तो, उधर झारखण्ड में राज्य के कृषि मंत्री ने झारखण्ड के दुम्मा बॉडर पर उद्घाटन विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का किया शानदार उद्घाटन।बिहार के सुल्तानगंज में तार किशोर प्रसाद के साथ बिहार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार,पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद,उद्योग मंत्री शाहनवाज,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी,पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावे बांका के सांसद ,भागलपुर के सांसद सहित कई विधायक भी उपस्थित हुए । सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित का विधिवत मेले का उद्घाटन किया।भूमि सुधार मंत्री ने अपने भाषण मे बैद्यनाथ धाम की तरह सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम करने की बात उपमुख्यमंत्री से कही ।उद्घाटन होते ही बोल बम की नारो से कांवड़िया पथ गूंज उठा। उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, भूमि सुधार मंत्री के बातों को
पूरा करने की पूरी कोशिश करुंगा । उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से साक्षात्कार में कहा कि, गंगा हम सब की मां है गंगा का जल दूषित न हो। इसके लिए 63 करोड़ रुपया खर्च किए जा रहे है। सुल्तानगंज विधायक ललित मंडल की बात पर पर्यटन मंत्री ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने करवाने के लिए केन्द्र सरकार से इस प्रस्ताव को पूरा करने का प्रयास करने की बात कही।
भजन सम्राट हंसराज ने खूब अपनी शमा बांधा। मधुर एवं मनमोहक भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कई तरह के सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई।
भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे,जिला पदाधिकारी सुब्रत कु० सेन,प्रमंडलीय उपमहानिरीक्षक विवेकानंद,डीडीसी प्रतिभा रानी,एडीएम शिवकुमार,एसएसपी बाबूराम,सिटी एसपी स्वर्णप्रभात,डीएसपी डॉ० गौरभ कुमार इत्यादि प्रखंड पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग इस पावन अवसर पर मौजूद हुए।सभी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित की और श्रवणी मेले का उद्घाटन हुआ जो पिछले कोरोना काल से ही इसपर लगे ग्रहण से इस वर्ष भय मुक्त शुरुआत किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने अविभाषण में कई एहम बातों की भी पुष्टि की।उन्होंने ये भी कहा कि,दो हाई मास्क लाइट लगाए गए है तथा लोगों की सुविधा के लिए 40 शवदाह गृह और एक इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि,केंद्र और राज्य सरकार के द्वार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सारी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया उन्हें उपलब्ध कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इस वर्ष मेले में आ रहे कांवरियों को कोरोना से निपटने और रोक थाम करने लिए पुख्ता इतजाम किया गया है।मेले में आए कांवरियों में इसके लक्षण देखे जाने या मालूम पड़ने पर फौरन सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराये जाने के व्यापक प्रबंध भी है।उन्होंने ये भी कहा कि,कांवरिया पथ पर चलंत I.C.U उपलब्ध कराया गया है। बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां प्रत्येक प्रखंड में एक एक आधुनिक यंत्रों से लैस एडवांस एंबुलेंस की सुविधा होगी। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि, सरकार द्वार इस वर्ष कई वर्षों के बाद सुंदर छटा बिखेरने का सुरक्षित प्रबंध के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत हुई।
उद्घाटन के बाद कुछ कांवरियो से मुलाकात में सुविधाओं की भी पुष्टि हुई। सिक्किम से आए कांवरिया राम सिंह एवं अनीता ने ये बताया कि,हर वर्ष से इस वर्ष कांवरिया पथ पर चलना हुआ आसान,सभी मूलभूत सुविधा पाए जा रहे है।उन्हें इस वर्ष काफी अच्छा लग रहा है यात्रा करने में।