बिलासपुर में 11.21 ग्राम चिट्टे सहित एक धरा
बिलासपुर : पुलिस थाना सदर के तहत एस आई यू की टीम ने राहगीर से 11.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। टीम घागस से शिमला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान थोडू गांव के पास पहुंचते ही टीम ने एक युवक से गांव जाने वाले संपर्क मार्ग के बारे में पूछा तो युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस को युवक पर शक हुआ। कुछ दूरी पर जाकर युवक ने जेब से कोई वस्तु सड़क के किनारे फेंकी।
पुलिस ने उसकी भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए उसे पकड़ लिया और फेंकी हुई वस्तु के बारे में पूछताछ शुरू की। इस पर वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। फेंकी हुई वस्तु की पड़ताल करने पर 11.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।