बिलासपुर में शुरू हुआ मन्हास डेंटल क्लीनिक
बिलासपुर में मन्हास डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ हो गया है इसका शुभारंभ जगदीप सिंह जिला प्रबंधक हिमाचल राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर ने किया बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में अधिकतर लोग दांतों की बीमारियों से त्रस्त हैं। लोगों को अपने दांतों और मसूढ़ों को स्वस्थ रखने के लिए जिस अनुपात में चिकित्सकों की जरूरत है, वे हैं नहीं। आज भी दंत चिकित्सक बड़े शहरों और नगरों में ही मुख्य तौर पर उपलब्ध हैं। ऐसे में, यदि डेंटिस्ट बनकर अपना करियर संवारा जाए तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है।
बैंक की बिलासपुर ब्रांच के प्रबंधक प्रकाश चंद्र ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि मन्हास डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ बिलासपुर में भी हो गया है। उन्होंने बताया कि इस से पहले मन्हास क्लीनिक की तीन शाखाएं बरठी झंडूता और घुमारवीं में कार्यरत हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर शुभम ने बताया कि क्लीनिक में दांतो के विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज जैसे दांतों में कीड़े लगना, मसूड़ों से खून आना और दांतों की सफाई जैसे सभी काम इस क्लिनिक में किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ शिवांश मिन्हास, डॉ कश्मीर मिन्हास, प्रोफेसर अश्विनी चंदेल, उमेश गौतम, पवन कुमार, जोगेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, अरुणा व नीलम भी उपस्थित रहे।