बिलासपुर में धूमधाम से मनाया जिला स्तरीय 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

बिलासपुर –
जिला स्तरीय 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग ने ध्वजारोहण किया और पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, नेबल विंग,एनएसएस,स्कॉटएण्ड गाईड द्वारा प्रस्तुत भव्य 16 बीएलपी—1  ली। इससे पहले उन्होंने  चंगर स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी उन वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश के वीर सपूतों ने भी स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल विकास का साक्षी बना है तथा इन साढ़े चार वर्षों में सरकार ने प्रदेश के चंहुमुखी विकास व लोक कल्याण की कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में 243 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम  से 1 लाख 16 हजार 667 राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व प्रगति की है तथा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मण्डी में सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कार्यशील किया गया है। तथा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को बाहरवीं परीक्षाओं के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। गर्ग ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर को विकसित करने के प्रयास जारी हैं तथा बिलासपुर के सांढु मैदान के पुराने मन्दिरों के जिर्णोद्वार व नया लुक देने के लिए माननीय मुख्यमन्त्री तथा राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से 1400 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से जहां बिलासपुर एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप  में विकसित होगा, वहीं इससे बिलासपुर का पुराना इतिहास और संस्कृति भी पुर्नजीवित होगी।
इस अवसर पर खेल-खेल में  स्वच्छता स्वच्छता का पाठ कार्यक्रम के तहत  श्रेष्ठ कार्य के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों  को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस के तीन जवानों ए0एस0आई0 नरेन्द्र कुमार, एच0सी0 अजेय कुमार तथा अरविन्द कुमार को मादक पदार्थों के अपराधियों को पकड़ने , कोविड-19 के दौरान बेहतर सेवाऐं देने व चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए पुरस्कृत किया । इस मौके पर मार्स्ट पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को  भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक विधायक झण्डूता जे.आर. कटवाल, सदर सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन रणधीर शर्मा, मुख्यमन्त्री के सलाहकार एवं प्रदेश महामन्त्री त्रिलोक जमवाल, पूर्व मन्त्री विचित्र सिंह,  पूर्व विधायक बाबू राम गौतम,  जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, स्वतंत्रता सैनानी पण्डित सहज राम, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमी देवी, उपायुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एस आर राणा, जिला एवं  सत्र न्यायधीश पुरन्दर वैद्य, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम,एवं समस्त पार्षदगण, पंचायती राज संस्थाओं के तीन अंगों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button