बिलासपुर में कल्लर के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

बिलासपुर
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर एसआइयू की टीम ने कल्लर के पास भारी मात्रा में अवैध रुप से ले जा रही शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआइयू की टीम ने कल्लर के पास नाका लगाया हुआ था तथा इसी दौरान एक गाड़ी एचपी 69 5485 आई जो पीछे आ रही पिकअप को गाइड कर रही थी। पुलिस की टीम ने नाके के दौरान जैसे ही पिकअप को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने जब उनसे शराब से संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस की टीम ने जब शराब की बोतलों को गिनना शुरू किया तो उसमें कुल 840 बोतलें शराब बरामद हुई। इनमें 240 बोतलें रम की थी और शेष 600 बोतलें व्हिस्की की भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी चंडीगढ़ से मनाली जा रही थी और इन्होंने दो स्थानों पर शराब की सप्लाई करनी थी जिसमें एक बिलासपुर तथा दूसरी सप्लाई मनाली में देनी थी। सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने के बाद यह काफी बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने इसमें दो गाड़ियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनकी पहचान इंद्र सिंह पुत्र महंतराम गांव बैहनाजट्टां संजीव कुमार पुत्र महेंद्र  सिह गांव बैरी दड़ोला, रामलाल पुत्र सतली राम गांव कोठी बैहनाजट्टा विधानसभा क्षेत्र झंडूता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंद्र सिंह और रामलाल  पायलट कार में सवार थे जबकि संजीव कुमार चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button