बिलासपुर बनेगा राज्य का वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब
हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर राज्य का वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा। इसके लिए सरकार गोबिंद सागर झील में मूलभूत ढांचा विकसित करेगी। इसके अलावा एक नए इंडोर स्टेडियम निर्माण और वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल को शुरू किया जाएगा। यह बात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की बहुत संभावनाएं हैं। यहां सरकार ने वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की है। इसे जमीनी पर उतराने के लिए काम किया जा रहा है।