बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी 2 किलो 936 ग्राम चरस इस मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार
सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह प्राप्त गुप्त सूचना के बाद मंडी की ओर से आ रही है अप्लाइड फॉर नंबर पिक अप जिसमे दो व्यक्ति थे तथा एक सफेद रंग की अल्टो अप्लाइड फॉर नंबर जिसमें तीन व्यक्ति थे । जब इन वाहनों को चेकिंग के लिए रोका गया तो इसमें सवार लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी यह दोनों वाहन चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बिलासपुर सदर थाना गेट के पास इन्हें रोका। जब वाहनों की चेकिंग की गई तो पाया गया कि जिन के बारे में सूचना मिली थी वही वाहन यह थे। तलाशी लेने पर इनके पास 2 किलो 936 ग्राम चरस बरामद हुई ।पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।