बिलासपुर जिले के कुहमुझबाड़ में फटा बादल कई घर क्षतिग्रस्त पालतू मवेशी भी बहे

 

सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत कुहमुझबाड़ मे बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। गत रात्रि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी । लगभग दो से तीन बजे के बीच में जोर दार धमाका हुआ जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। यह बादल गांव भगौट ,पालगरी व पड़गेल मे फटा जिसमें पड़गेल नाला भारी उफान के साथ बहता हुआ आया और चार पशुशाला ,व मकान टूट गए हैं। जिसमे लोगों ने अपनी जान तो भागकर बचा ली है, पर पशुशाला मे बंधे पशु बह गए और कुछ दब गए हैं ।
रात को भारी वर्षा होने के कारण नाला पडगेल में ज्यादा पानी आने की वजह से सरवन पुत्र ख्यारू व महंत राम पुत्र ख्यारू की दो गौशालाए पानी के बहाव में बह गई है। इन दोनों गौशालाओ के अंदर दो भैंस व 7 बकरियां भी पानी में बह गई है परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

बादल फटने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ : रेखा देवी
कुहमझवाड़ पंचायत की प्रधान रेखा देवी ने बताया कि गत रात्रि बादल फटने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसमें लोगों की जमीन भी तबाह हो गई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक सुभाष ठाकुर पहुंचे कुहमझवाड़

कुहमझवाड़ पंचायत में घटी घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह सदर विधायक सुभाष ठाकुर उपतहसील हरलोग के नायब तहसीलदार ओम प्रकाश व अन्य राजस्व अधिकारिरयों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को तुरंत प्रभावितों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए तथा प्रभावितों को तुरंत राहत राशि उपलब्ध करवाई। उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांडस बंधाया तथा सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह तथा सरकार उनके साथ है।

फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रुपए तथा तिरपाल दिए

उन्होंने सरवण कुमार व कुलदीप कुमार को फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रुपए तथा तिरपाल तथा निक्कू राम को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में सरवण कुमार को 20 लाख, कुलदीप कुमार को 15 लाख और निक्कू राम को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button