बिलासपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर में शुक्रवार को सदर ब्लाक कांग्रेस पार्टी के आहवान पर ब्लाक प्रधान देश राज ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार युक्त शासन , प्रशासन व्यवस्था , बेरोजगारी और स्वायत संस्थाओं ई डी और सीबीआई के दुरुपयोग के विरोध में चंगर सेक्टर चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं सहित विरोधियों को डराने धमकाने और अकारण उनके विरुद्ध झूठी जांचे बैठा कर मंनघडत मामलों उन्हें तंग व परेशान करने के लिए कथित डट कर दुरुपयोग किया जा रहा है । इन केंद्रीय संस्थाओं को ढाल बना कर कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध अंसंविधानिक व गैर कानूनी तौर तरीके अपना कर उन्हें जन हितेषी मुद्दे उठाने और भाजपा सरकार की गलत व अनुचित नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं । पूर्व विधायक एवं प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भाजपा सरकारों की तानाशाही के विरुद्ध आवाज उठाने से रोकने के लिए उनके विरुद्ध केन्द्रीय जांच एजेंसियों को लगा दिया है। ताकि वे हिमाचल और गुजरात के चुनावों में भाजपा सरकारों की तानाशाहीपूर्ण कृत्यों का पर्दाफाश न कर पाएं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने से नहीं हिचकिचाएगी और न ही सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं को लोकतंत्र का गला घोटने की आज्ञा देगी। उसके लिए उन्हें चाहे कोई भी बड़े से बड़ा बलिदान क्यों न देना पड़े । बंबर ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय का किया जा रहा शर्मनाक दुरुपयोग बंद नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सत्याग्रह आरंभ करेगी । जिसके सभी परिणामों का समस्त दायित्व सत्ताधारी दल पर ही होगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आईडी शर्मा , नगर पार्षद मनोज पिल्लई , नवीन वर्मा और अधिवक्ता प्रवीण शर्मा भी उपस्थित थे ।
बॉक्स
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में उपमंडला अधिकारी (ना.) के प्रांगण में झंडूता ब्लॉक कांग्रेस द्वारा महंगाई ,बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें डा. वीरू राम किशोर पूर्व विधायक, विवेक कुमार युवा कांग्रेस महासचिव,डा. दलीप धीमान, देवराज भाटिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,चैन सिंह इंटक अध्यक्ष,रीना पुंडीर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बहुत सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।